केंद्र के बारे में
ईशा कायाकल्प सद्गुरु द्वारा डिजाइन की गई एक पहल है जिसके द्वारा व्यक्ति स्वस्थ शरीर की आंतरिक शांति व आनंद का अनुभव कर सकता है। ईशा कायाकल्प अनूठे और शक्तिशाली कार्यक्रमों का एक मिश्रण प्रस्तुत करता है, जो व्यक्ति की जीवन ऊर्जा में अधिक कंपन एवं उचित संतुलन लाने के लिए बहुत सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से डिजाइन किए गए हैं। एक स्वस्थ जीवन जीने तथा पुरानी बीमारियों की रोकथाम करके उनको जड से उखाडने के लिए यह संतुलन बहुत महत्वपूर्ण हैं।
संक्रामक रोगों व आनुवांशिक असामान्यताओं के अलावा आज के बुरे स्वास्थ्य का सबसे आम कारण है तनाव। आधुनिक जीवन शैली हमें हर वक्त व्यग्र और तनावग्रस्त रखती हैं। आधुनिक जीवन पद्धति के दुष्परिणाम - दूषित पर्यावरण और जहरिले भोजन, शोरगुल, विद्युत-चुंबकीय विकिरण, इत्यादि - हमारे अंदर स्थायी, अपक्षयी, और दुस्साध्य बीमारियाँ पैदा करती है। अगर इनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो ये असाध्य बीमारियों का रूप ले सकती हैं जो स्वास्थ्य और सुख-शांति को स्थायी रूप से नुकसान पहुँचा सकती हैं।
ईशा कायाकल्प कार्यक्रम में शक्तिशाली प्रक्रियाएँ शामिल हैं जिनका उद्देश्य जीवन ऊर्जाओं में कंपन और उचित संतुलन लाना है जो पुरानी बीमारियों की रोकथाम करके उनको जड से उखाडने में बहुत कारगर सिद्ध होती हैं। वैज्ञानिक रूप से बनाए गए इन कार्यक्रमों में विभिन्न प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के विशिष्ट ज्ञान के साथ-साथ चिकित्सा की दूसरी पद्धतियों जैसे, ऐलोपैथी, होमियोपैथी, यूनानी इत्यादि समपूरक उपचारों को भी जोडा गया है।
अयूर रसायन इंटेंसिव, अयूर संपूर्ण, और योग मार्ग जैसे कार्यक्रमों में योगिक विधियों और अभ्यासों, उचित आहार, मालिश, उपचारक स्नान व पट्टियों, कायाकल्प टॉनिक और सिद्ध औषधियों (आयुर्वेद से भी पुराना पारंपरिक औषधी का एक रूप) के साथ साथ विशेष वैकल्पिक औषधियों (अगर डॉक्टर द्वारा बतायी गयी हैं) एवं दूसरी विशेष विधियों को शामिल किया गया है। ईशा कायाकल्प के स्वयंसेवक जिस देख-रेख और प्रेम के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों की सभी जरूरतों का ध्यान रखते हैं उससे बहुत तेजी से स्वास्थ्य लाभ होता है।
जैसे ही आप पवित्र वेलिंगिरी पहाडों के खूबसूरत वादियों में प्रवेश करते हैं आपको स्वास्थ्य लाभ होना शुरू हो जाता है। ईशा योग केंद्र और ध्यानलिंग मंदिर के शांत वातावरण का व्यक्ति के ऊपर गहन उपचारात्मक प्रभाव पडता है। आईए - एक गहरी विश्रांति और आनंद में अपना कायाकल्प कीजिए।