दिव्यदर्शी के साथ आधी रात में
www.midnightswiththemystic.com
एक आत्म-ज्ञानी गुरु के साथ अंतरंग बातचीत की शृंखला सचमुच मन को लुभाती है। हम में से हर व्यक्ति ने जीवन के गूढ प्रश्नों के उत्तर को कितनी बार जानना चाहा है? ‘दिव्यदर्शी के साथ आधी रात में‘ शेरिल साइमन ने भारत के सबसे लोकप्रिय दिव्यदर्शी, सद्गुरु जग्गी वासुदेव के चरणों में प्राप्त शिक्षा के अपने निजी अनुभव का बयान किया है।
ईशा हाट (शॉपी)
www.ishashoppe.com
ईशा का अपना ही ऑनलाइन स्टोर - ईशा हाट खुल गया है! अब, आप अपने घर (या दफ्तर) से बैठे-बैठे ही ईशा द्वारा बनाए २०० से अधिक उत्पादों में से कुछ भी चुन सकते हैं। वर्तमान में हम केवल भारत में ही इन उत्पादों को पहुँचा रहे हैं, लेकिन आने वाले वर्ष में इन उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने की भी हमारी योजनाएँ हैं।
ईशा हाट की विशेषताएँ:
- ईशा प्रकाशन - किताबों, CDs, DVDs ऑडियो कैसेट के माध्यम से सद्गुरु का ज्ञान फैलाना। ये सब अंग्रेजी, तमिल, हिन्दी और अन्य भाषाओं में भी हैं।
- ईशा क्राफ्ट - लकडी का सामान, बैग, तराशे हुए पत्थर, प्राकृतिक रेशे की टोकरियाँ, ट्रे, धातु का सामान एवं और भी बहुत कुछ।
- ईशा रेमेंट - हमारे अपने ही कार्बनिक धागे से बने कई किस्म के कपडे हैं। जैसे टी-शर्ट, महिलाओं व पुरुषों के लिए टाप्स और पैंट्स।
सद्गुरु
isha.sadhguru.org
विशेष रूप से ईशा अभिलेखागार से चुने गए विशिष्ट फोटो, लेखों और प्रवचनों के उद्धरणों से सद्गुरु के जीवन और कार्य को समर्पित, यह साइट सबसे अलग गुरु, दिव्यदर्शी और योगी के जीवन और ज्ञान पर गहरा अंतर्ज्ञान प्रस्तुत करती है।
ध्यानलिंग योगिक मंदिर
www.dhyanalinga.org
कई अलौकिक प्राणियों का स्वप्न - यह ध्यानलिंग मंदिर सभी व्यक्तियों को दिव्य की उच्चतम संभावना प्रदान करने के लिए विशेष रूप से सद्गुरु द्वारा प्रतिष्ठित एक शक्तिशाली स्थान है। यह साइट इस अनोखे योगिक मंदिर के निर्माण पर गहन प्रकाश डालती है।
ग्रामीण कायाकल्प कार्य-योजना
www.ruralrejuvenation.org
सद्गुरु की दूरदर्शिता का एक अभियान, यह ग्रामीण नवजीवन कार्यक्रम, एक दीर्घकालीन योजना है। मानवीय उत्साह को जागृत और पुनःस्थापित करने तथा पिछडे ग्रामीण जनसमुदाय में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से नवजीवन का संचार करने की दिशा में, यह एक अनूठा तथा स्पष्ट रूप से परिभाषित मानवहितकारी प्रयास है। मोबाइल चिकित्सा क्लीनिक, किसानों के लिए कृषि संबंधी सेवाएँ, AIDS जागरुकता कार्यक्रम, योग प्रशिक्षण, स्वदेशी खेलों को बढावा देना, जडी-बूटियों के बाग और स्थानीय स्वास्थ्य उपचारों के माध्यम से, अब तक इस परियोजना ने ग्रामीण दक्षिण भारत में 3000 से अधिक निराश्रित गाँवों से संपर्क किया है। ग्रामीण नवजीवन कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय-आधारित, स्थायी विकास के मॉडल को कार्यान्वित किया जाता है तथा इसके साथ-साथ देशी संस्कृति और ज्ञान को पुनः स्थापित किया जा रहा है। गाँवों में निःशुल्क प्राथमिक और निरोधक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाती है।
ग्रीन हैंड्स परियोजना (PGH)
www.projectgreenhands.org
प्रोजेक्ट ग्रीन हैंड्स, ईशा फाउन्डेशन का एक पर्यावरण संबंधी उपक्रम है। यह पर्यावरण-क्षरण को रोकने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करता है, ताकि इस ग्रह पर एक स्थायी जीवन बना रहे। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में 11 करोड 40 लाख पेड लगाना है - राज्य के वर्तमान वृक्ष-आवरण क्षेत्रफल को अतिरिक्त 10 प्रतिशत बढाना है। अभी तक PGH ने 1800 ग्रामीण समुदायों और 3 मुख्य औद्योगिक शहरों (चेन्नई, तिरूपुर और करूर) से 10 लाख स्वयंसेवकों को शामिल करके तमिलनाडु और पांडिचेरी में 82 लाख पौधे लगाए हैं।
मृदा क्षरण में कमी और मिट्टी की नमी में वृद्धि के लिए, औषधीय लाभों के लिए, छाया के लिए, मुफ्त पशु चारे और हरी खाद के लिए तथा मुफ्त बाडे और ईंधन सामग्रियों के लिए एक प्रभावशाली समाधान के रूप में 36 भिन्न-भिन्न किस्म के पेड-पौधों को बढाया जा रहा है। 2008 के बाद से, सामुहिक पोषण अभियान की शुरूआत हुई, जो बच्चों के कुपोषण के खिलाफ लडने के लिए आवासीय क्षेत्रों में फल के पेड लगाने के लिए जनता को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
ईशा विद्या
www.ishavidhya.org
ईशा विद्या का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना है। शिक्षा जीवन-सशक्तिकरण के एक अवसर के रूप में प्रदान की जाती है। आने वाले कुछ वर्षों में, ईशा विद्या द्वारा तमिलनाडु के प्रत्येक ताल्लुक में एक-एक स्कूल खोला जाएगा, इस तरह से कुल 206 ताल्लुक में 206 स्कूल खोले जाएँगे। यह ग्रामीण भारत के शैक्षिक परिदृश्य में एक बडा परिवर्तन लाएगा।
ईशा गृह विद्यालय
www.ishahomeschool.org
वेलिंगिरि पर्वत की तराई के शांतिपूर्ण परिवेश में स्थित ईशा होम स्कूल, हरेक बच्चे को आंतरिक रूप से पुष्पित होने के लिए एक प्रेरणाप्रद वातावरण प्रदान करता है। यह होम स्कूल, शैक्षिक गुणवत्ता के उच्च मापदंडों को बनाए रखते हुए, हरेक विद्यार्थी को अपनी पूर्ण क्षमता में विकसित होने में उसकी सहायता करता है, तथा उसकी सहज और छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करता है।